एक मजेदार ट्रिक. आप इसे अपने दोस्तों को दिखाकर वाहवाही लूट सकते हैं. इसके लिये करना ये होगा कि अपना फ़ेसबुक पेज खोलें फ़िर निम्नलिखित बटने एक एक करके दबाते जायें:

UP-UP-DOWN-DOWN-LEFT-RIGHT-LEFT-RIGHT-B-A-

अब माउस से पेज में क्लिक करें. आपको कुछ ऐसा इफ़ेक्ट दिखाई देगा:

image

फ़ेसबुक में लुटेरों की भाषा

ये बात तो दुनिया जानती है कि फ़ेसबुक बहुत सी भाषाओं को समर्थन देता है. पर आपने क्या इस भाषा में कभी ध्यान दिया है? English - Pirates

image

इससे आपका पेज कुछ ऐसा दिखने लगता है.

image

आज ही से एक नया ब्लाग वेब डेवलपमेंट पर शुरू कर रहा हूं. अभी अभी एक पोस्ट प्रकाशित की है जोकि वेब डेवलपमेंट की बुनियादी “थ्योरी टाइप” जानकारी है. इस नये ब्लाग का पता है: http://webtutsbyankurgupta.blogspot.com/

मुझे एक दिक्कत हो रही है कि मैं कहां से शुरू करूं? सामान्य html से या सीधे php के टुटोरियल्स से. आप क्या क्या जानना चाहते हैं टिप्पणियों के जरिये बताइये. अगर कोई विषयों की रूपरेखा बना सकें तो और भी अच्छा रहेगा.

image

अद्यतन

मैंने यह सोचा है कि हर पोस्ट को मैं एक अलग पाठक वर्ग के लिये तैयार करूंगा. कुछ पोस्टें एकदम नये लोगों के लिये होंगे तो कुछ मध्यम स्तर के डेवलपरों के लिये तो कुछ एडवांस्ड लोगों के लिये.

कुछ पोस्टें एक के बाद एक सीरीज के तौर पर भी प्रकाशित की जा सकती हैं.

this is a test post.

The Download Blog

The Times of India

Subscribe

Search