सिस्टम रिस्टोर विंडॊज़ का एक ऐसा फ़ीचर है जो कि हमे आपात स्थिति मे कम्प्यूटर को समय से पीछे जाने मे मदत करता है. इसका हर रिस्टोर प्वाइंट विंडोज़ की सेटिंग्स और फ़ाइलों को स्टॊर रखता है. जिससे कि आप आपात स्थिति मे पिछ्लीसेटिंग्स को वापस ला सकें. ये एक तरह से विंडोज का टाइम मशीन होता है. हर रिस्टॊर प्वाइंट हार्ड डिस्क मे जगह लेता है. धीरे धीरे ये कई गीगा बाइट की जगह ले लेता है. अगर आपका कम्प्यूटर अच्छा चल रहा है तो आप कम्प्यूटर की अच्छी स्थिती मे उसे डिसेबल करके फ़िर से इनेबल कर सकते हैं.इससे सारे रिस्टोर प्वाइंट हट जायेंगे और आपको...