अब वेब डेवलपमेंट पर ब्लाग

प्रस्तुतकर्ता अंकुर गुप्ता

आज ही से एक नया ब्लाग वेब डेवलपमेंट पर शुरू कर रहा हूं. अभी अभी एक पोस्ट प्रकाशित की है जोकि वेब डेवलपमेंट की बुनियादी “थ्योरी टाइप” जानकारी है. इस नये ब्लाग का पता है: http://webtutsbyankurgupta.blogspot.com/

मुझे एक दिक्कत हो रही है कि मैं कहां से शुरू करूं? सामान्य html से या सीधे php के टुटोरियल्स से. आप क्या क्या जानना चाहते हैं टिप्पणियों के जरिये बताइये. अगर कोई विषयों की रूपरेखा बना सकें तो और भी अच्छा रहेगा.

image

अद्यतन

मैंने यह सोचा है कि हर पोस्ट को मैं एक अलग पाठक वर्ग के लिये तैयार करूंगा. कुछ पोस्टें एकदम नये लोगों के लिये होंगे तो कुछ मध्यम स्तर के डेवलपरों के लिये तो कुछ एडवांस्ड लोगों के लिये.

कुछ पोस्टें एक के बाद एक सीरीज के तौर पर भी प्रकाशित की जा सकती हैं.

0 टिप्पणियाँ

The Download Blog

The Times of India

Subscribe

Search